घाटशिला: बाघुडिया पंचायत के गुड़ाजोर गांव में बुधनी सबर के श्राद्धकर्म के लिए सोमेश सोरेन ने की आर्थिक मदद
बाघुडिया पंचायत के गुड़ाजोर गांव की बुधनी सबर के श्राद्ध कर्म में पूर्व शिक्षा मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन ने आर्थिक मदद किया। आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार को श्राद्ध कर्म में मदद की सूचना मिलते ही मंगलवार की शाम 4 बजे पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत के माध्यम से आर्थिक सहयोग राशि भेजा। मृतक के पुत्र लाल सबर, धीरेन सवर, गणेश सबर से मिलकर आर्थिक सहयोग