निवाड़ी: ओरछा न्यायालय में एड्स रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, वरिष्ठ न्यायाधीश रहीं उपस्थित
Niwari, Niwari | Dec 1, 2025 आज दिन सोमवार को ओरछा न्यायालय की वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश भावना सिंह की अध्यक्षता में एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उपमन्यु शुक्ला की मौजूदगी में एड्स रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दर्शना कल्याण समिति की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें एड्स पीड़ित की स्वीकारता बढ़ाने एड्स रोग की रोकथाम विशेष रूप से समर्थ बच्चों तथा व्यस्को के अधिकारों को लेकर जागरूक किया।