फारबिसगंज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे, पूर्णिया में तैयारी पूरी
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रविवार को दो बजे अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर तैयारियों का जायजा लिया गया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.