केरसई: चियारीकानी गांव में जंगली हाथी के हमले में दो लोग घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
Kersai, Simdega | Sep 19, 2025 सिमडेगा की चियारिकानी गांव में जंगली हाथी के हमले से शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे दो लोग घायल हो गए ।दोनों ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया ।बताया गया कि एक व्यक्ति की मृत्यु कार्यक्रम के पश्चात लौट रहे सरवन सिंह और लल्लू सिंह के ऊपर हमला कर दिया ,जिससे कि दोनों को चोट लगी ,फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है।