खोदावंदपुर: बाड़ा गांव के समीप एस एच 55 पर अनियंत्रित टाटा ट्रक दुकान में घुसी, विद्युत पोल तोड़ा, दो लोग घायल
रोसड़ा से बेगूसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रही टाटा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल को तोड़ती हुयी दुकान में घुस गयी। बेलगाम ट्रक के घुसने से दो दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में अलाव ताप रहे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बीती देर शाम की बताई जा रही ही। रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बाड़ा गांव के निकट घटना घटी।