बेतिया के मानपुर में मृत मिले बाघ के शव का मंगुराहा में हुआ पोस्टमार्टम। वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट जंगल के सटे मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनिया गांव से पश्चिम सरेह में दोरहम नदी के पूर्वी तट पर गेहूं के खेत में मिल बाघ के शव का पोस्टमार्टम मंगुराहा वन रेंज कार्यालय परिसर में पशु डॉक्टरों के उपस्थिति में किया गया।