चान्हो थाना क्षेत्र की बेयासी पंचायत इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से सहमी हुई है। बुधवार मध्य रात्रि गुडगुड़िया टोली में नौ जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने कई ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और खेतों में लगी आलू, मटर व सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचाया, जिस से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।