खतौली: खतौली कस्बे के छड़ियाँन मेले में रात मामूली विवाद पर दो पक्षों के बीच मारपीट और खींचतान, वीडियो हुआ वायरल
खतौली कस्बे के मेले छड़ियाँन में रविवार रात्रि 9:00 के आसपास एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुई जिसमें मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच भारी भीड़ के दौरान मारपीट और खींचतान दिखाई दे रही है बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद महिलाओं और बच्चो सहित युवकों में भी मारपीट हुई, पुलिस जांच में जुटी।