चंडी: टेका बिगहा गांव में चिरैया नदी में शौच के दौरान गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत
Chandi, Nalanda | Sep 23, 2025 चंडी थाना क्षेत्र के टेका बिगहा गांव में चिरैया नदी में शौच के दौरान पानी छूने गया युवक गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक टेका बिगहा निवासी जय प्रकाश जमादार के 28 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार है। परिजनों के अनुसार रमेश रोजाना की तरह सुबह चिरैया नदी के तट पर गया था। शौच के बाद हाथ धोने नदी किनारे गया तो इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला