नया बाजार स्थित केआरके मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल सीजन-2 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में महिसोना की टीम ने बाढ़ को 20 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार के संध्या 4:45 पर मिली जानकारी के अनुसार शानदार बल्लेबाजी के लिए महिसोना की टीम 20 ओवर में 242 रन बनाए।