जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन नगर में डग्गामार वाहनों की वजह से यात्री राहगीर एवं अन्य लोग जाम की परेशानी झेलते नजर आ रहे है,वहीं आज दिन बुधवार समय 5:50 मिनट पर देखा गया कि जालौन नगर के तहसील के पास डग्गामार वाहनों की वजह से घंटों जाम लगा रहा,जिसकी वजह से राहगीर यात्री और अन्य लोग परेशान रहे है, यहां डग्गामार वाहन सड़क सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर निकलते।