महिषी विधायक डा. गौतम कृष्णा ने शाहपुर में सड़़क का शिलान्यास किया ।इस मौके पर आरजेडी के कई कर्यकर्ता उपस्थित दिखें।मीडिया से मुखातिब होते हुएं विधायक ने कहा कि यह कार्य आप सब ग्रामीणों की मौजूदगी में हो और एक ही संकल्प गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनें।जिससे आवागमन में राहगीरों सुविधा हो।