मालपुरा: मालपुरा शहर के दूदू रोड पर बालिका छात्रावास के पास दो बाइकों में हुई भिड़ंत, दो लोग गंभीर घायल, जयपुर रेफर
Malpura, Tonk | Nov 6, 2025 मालपुरा शहर के दूदू रोड पर बालिका छात्रावास के पास गुरुवार शाम तकरीबन 6:00 बजे दो बाईको में भिड़ंत हो गई हादसे में बाइक सवार खुशबू मेघवंशी व जीवराज चौधरी निवासी सिन्दोलिया गंभीर घायल हो गए जिन्हे मालपुरा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया जयपुर रैफर