वैर: ग्राम पंचायत गोगैरा के गांव टीटोरीपुरा में अज्ञात कारणों से लगी आग, घरेलू सामान और एक भैंस आई चपेट में
Weir, Bharatpur | Sep 16, 2025 मंगलवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गोगैरा के गांव-टीटोरीपुरा में लक्ष्मण गोठिया के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से काफी नुकसान हो गया।जानकारी के अनुसार परिवार का घरेलू सामान और एक भैंस भी आग कीचपेट में आ गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया।