कपकोट: पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल और सांसद प्रतिनिधि शाही ने आपदा प्रभावित क्षेत्र पिंडरघाटी पहुंचकर हाल जाना
कपकोट के पिंडर घाटी पहुंचकर आपदा प्रभावितों का हाल जाना पूर्व मंत्री ने इस दौरान तल्ला बाछम, बदियाकोट का स्थलीय निरीक्षण कर दैवीय आपदा से हुए नुकसान का भी जायजा लिया आपदा पीड़ितों से जनसंवाद भी कर उनकी समस्याएं सुनी हरसंभव मदद की बात कहीं। यहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि विक्रम शाही सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।