धार: धार में इंदौर-दाहोद रेल परियोजना पर तेज़ी से काम जारी, अंतिम पटरी बिछाने का कार्य शुरू, जल्द शुरू होगी ट्रेन सेवा
धार में इंदौर-दाहोद रेल परियोजना का काम तेजी से जारी है। परियोजना के तहत अंतिम पटरी बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। इसके पूरा होने के बाद जल्द ही ट्रेनों का परीक्षण किया जाएगा और फिर नियमित रेल सेवा शुरू हो सकेगी। इससे पहले लेबल की जांच के लिए अस्थाई पटरियां बिछाई गयी थी। अब इन अस्थायी पटरियों को हटाकर 40 किमी में नई स्थायी पटरियां बिछाई जा रही हैं।