मल्हारगढ़: खून-पसीने से खड़ी सोयाबीन की फसल में बीमारी से परेशान लुनाहेड़ा के किसानों ने खुद चलाया ट्रैक्टर
खून पसीने से खड़ी की सोयाबीन की फसल के आई बीमारियों से त्रस्त गांव लुनाहेडा किसानों ने खुद ही चलवाया ट्रैक्टर ।खून पसीने से सिंचकर बड़ी की फसल पर किसान ने खुद ही रोटावेटर ट्रैक्टर चलवा दिया। पानी की कमी से अफ़लन और रोगग्रस्त हो चुकी फसल को नष्ट किया।किसानों ने बताया कि 6 बीघा सोयाबीन की फसल बोई थी।पिला मोजेक ओर अन्य रोगों से फसल पूरी खराब हो गई।फसल मे अब तक