इटावा: लक्ष्मण वाटिका के समीप आवासीय क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से आहत लोगों ने इटावा-भरथना मार्ग किया जाम #Jansamsya
Etawah, Etawah | Jun 9, 2025 इटावा सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मण वाटिका समीप के आवासीय क्षेत्र गणेश कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनी के स्थानीय लोग लम्बे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे, जिसकी प्रशासन से शिकायत के बाद भी निस्तारण नहीं हुआ तो आज सोमवार की सुबह स्थनीय लोगों के सब्र का बांध टूटा और महिलाओं समेत स्थानीय लोग रोड पर उतर आये और उन्होंने इटावा-भरथना मार्ग पर जाम लगा दिया।