सारठ: देवघर मार्ग पर सबैजोरमोड़ के पास स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा, पुलिस ने वाहन जब्त किया
सारठ-देवघर मार्ग पर सबैजोरमोड़ के पास रविवार शाम 7 बजे स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक बाल-बाल बच गया। चालक ने बताया कि वो वाहन लेकर देवघर जा रहे थे, तभी सबैजोरमोड़ के पास रोड पर बैठी गाय को बचाने में वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से रगड़ा गया और वो बेहोश हो गया था। वहीं कई लोगों ने हायवा के टक्कर से दुर्घटना होने की बात कही। पुलिस छानबीन कर रही है।