कुढ़नी: दुर्गा पूजा समिति तुर्की स्टेशन की ओर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन
दुर्गा पूजा समिति तुर्की स्टेशन की ओर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन सोमवार करीब 11:00 बजे किया गया है जिसमें रंग विरंगें परिधानों में 701 कन्याओं द्वारा दूधिया पोखर से जल लेकर रेल गुमटी पार कर तुर्की कबीर मठ से होकर तुर्की ब्रकुरबा होते हुए प्रखंड कार्यालय गेट होकर तुर्की मंदिर परिसर पहुंची। कलश यात्रा को पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा एवं पूजा समिति के