2 दिसंबर 2025 की शाम सरकारी स्कूल के सामने गांव देवला में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 43 ZG 1993 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बलराम पिता भोदर निवासी गांव जाम्बु पाडा को टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया,उक्त घटना की रिपोर्ट भीम सिंह पिता लाल चंद्र निवासी गांव देवला द्वारा पुलिस को दी,विभिन्न धाराओं में हुआ प्रकरण दर्ज।