जलालगढ़: प्रधानमंत्री की रैली में जलालगढ़ प्रखंड से हजारों लोग नहीं जा सके
जलालगढ़ प्रखंड से हजारों हज़ारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन सभा गुलाब बाग शीशा बाड़ी में जाने को उत्सुक थे आज दिन के 12 बजे से ही एन एच 27 पर गाड़ी की लंबी कतार लग गई जिस कारण हजारों समर्थक सहित जीविका दीदी वहां नहीं पहुंच पाई।