मोहखेड़: सिलवानी नागपुर रोड पर ट्रक निकालने गए क्रेन के पलटने से एक की मौत, दो गंभीर घायल
मोहखेड़ के अंतर्गत उमरानाला चौकी अंतर्गत सिल्लेवानी–नागपुर मार्ग पर आज दिन सोमवार 22 सितंबर शाम करीब 5 बजे बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे फंसे एक ट्रक को निकालने के दौरान ट्रक को उठाने पहुंची क्रेन (क्रमांक MP28 ZN0329) अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्रेन की चपेट में आने से दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।