भरथना: बकेवर के लखना कस्बे से लापता किशोर किन्नरों के पास से बरामद, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
बकेवर थाना क्षेत्र के लखना कस्बे से चार दिन पहले लापता हुए 16 वर्षीय संजय कुशवाहा को पुलिस ने किन्नरों से सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। किशोर के पिता को अज्ञात नंबर से कॉल कर किन्नर ने लिंग परिवर्तन व रुपए मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पब्लिक एप पर खबर चलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है।