नईसराय: नई सराय बस स्टैंड पर मोनीओं का मोर नृत्य, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा
बुधवार की दोपहर एक बजे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड से आए मोनीओ ने मौन व्रत धारण कर स्थानीय बस स्टेंड पर मोर नृत्य किया। मोर नृत्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग व्रत रखते हैं। गोवर्धन पूजा के दिन यह लोग पूरी तरह से मौन हो जाते हैं। इसके बाद सभी लोग गुना जिले के निहाल देवी रवाना हो गए।