बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बने बदनावर से बड़नगर तक पांच बड़े ओवर ब्रिज जिसमें पंचकवाशा के पास बने ओवरब्रिज पिछले काफी समय से अंधेरे में डूबे है।स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले दो माह से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है इस ब्रिज पर पंचकवासा के साथ ही बामनसुता ,कंकराज के लोगों का आना-जाना ज्यादा लगा रहता है।