रूपवास: गांव दौरदा में पानी से भरी पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत
रूपवास क्षेत्र के गांव दौरदा में एक व्यक्ति की पानी से भरी पोखर में डूबने से मौत हो गई। पशुओं को पोखर में पानी पिलाते व्यक्ति का पैर फिसल गया। जिससे वह पानी की पोखर में डूब गया। मृतक की शिनाख्त बहादुर पुत्र मवासी निवासी दौरदा के रूप में हुई है। वहीं घटना को लेकर मृतक के भाई रतन सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।