मऊ: मऊ में रोजगार मेले में 78 बेरोजगारों को मिला रोजगार, खिले उनके चेहरे
मऊ जनपद के राजकीय आई०टी०आई० परिसर में बुधवार को 2 बजे रोजगार मेला (कैम्पस ड्राइव) का आयोजन किया गया है। जिसमें कम्पनी Samvardhana Motherson International Ltd. द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले मे 150 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से कुल 78 लाभार्थियों को रोजगार प्रदान किया गया।