नामकुम: जैप वन परिसर में नवरात्र के मौके पर कलश स्थापना की गई, जवानों ने फायरिंग कर सलामी दी
Namkum, Ranchi | Sep 22, 2025 जैप वन परिसर में सोमवार दोपहर सुबह करीब 11 बजे नवरात्र के मौके पर कलश स्थापना किया गया। इस दौरान जवानों ने फायरिंग कर सलामी दी। बता दें कि 1880 से जैप 1 में शक्ति की देवी मा दुर्गा की पूजा की परम्परा है जो आज तक चली आ रही है । सबसे खास बात कि यहां माँ दुर्गे की प्रतिमा की स्थापना नही की जाती है बल्कि कलश स्थापना कर मां का आह्वान किया जाता है।