मगरोनी बस स्टैंड के पास बजरंग ट्रेडर्स के संचालक पवन तोमर के घर मे गुरुबार को दोपहर 3 बजे एक कील बेक सांप आ गया, जैसे ही घर के लोगो की नज़र सांप पर पड़ी तो डर के मारे पूरे घर मे अफरा तफरी मच गई,इसके बाद इसकी सूचना नरवर के सर्प मित्र सलमान पठान को दी गई, घटना स्थल पर पहुंचने के बाद सर्पमित्र सलमान पठान ने घर के अंदर छिपे बैठे सांप को बाहर निकाला,तब जाकर घर के ल