नानौता के गांव ठसका में कड़ाके की ठंड के बावजूद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय पहल करते हुए गोवंश को तालाब से निकालकर उसका सम्मानजनक अंतिम संस्कार कराया। रविवार शाम 4 बजे राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील मंत्री अभय धीमान ने बताया कि ठसका गांव के बजरंग दल कार्यकर्ताओं को तालाब में एक गोवंश के मृत पड़े होने की सूचना मिली थी।