झुंझुनू: झुंझुनू के नेशल गांव के पास पिकअप पलटने से बीती रात करीब 16 लोग घायल, 4 को किया जयपुर रेफर
झुंझुनू के नेशल गांव के पास रविवार रात 9: बजे के आसपास एक पिकअप पलटने से करीब 16 लोग घायल हो गए जिनको रविवार की रात 10: बजे के आसपास झुंझुनू बीड़ीके अस्पताल लाया गया जहां से चार घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया अन्य को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में भर्ती कर लिया पुलिस ने बताया पिकअप में करीब 25 से 30 लोग सवार थे और संतुलन बिगड़ गया पिकअप पलट गईं