भोरे थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले को लेकर भरपटिया गांव के निवासी अवध बिहारी शाह ने थाने में 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दूधनाथ तिवारी, स्वामी नाथ तिवारी, तारकेश्वर तिवारी, हरकेश तिवारी रामनरेश तिवारी तथा संजू देवी को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।