दौसा: अशोकनगर में नगर परिषद द्वारा हाल ही में निर्मित सड़क का भुगतान नहीं होगा, पार्षद ने आयुक्त को दिया प्रस्ताव और की निंदा
Dausa, Dausa | Nov 20, 2025 नगर परिषद दौसा के वार्ड 49 में स्थित अशोकनगर में हाल ही में निर्मित सड़क की निर्माण क्वालिटी को लेकर वार्ड पार्षद जितेंद्र शर्मा ने गुरुवार को नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीना से शिकायत करते हुए कहा कि सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयुक्त की गई है और सड़क बनने के चंद दिनों बाद ही उखाड़ दे लग गई है साथ ही यहां रोज सीमेंट उड़ती है ऐसे में इसका भुगतान रोका जाए