बलिया: भीमपुरा थाना क्षेत्र के महदेवा व जुड़नपुर के बीच भीमपुरा–बेलौली मार्ग पर तेज रफ्तार पपीता लदा एक पिकअप गुरुवार की शाम 5 बजे के आसपास अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पुल के पास पलट गया। हादसे में वाहन व व्यापारी को भारी नुकसान हुआ और लखनऊ से बिहार जा रहा पपीता सड़क पर बिखर गया। गनीमत रही कि जान-माल की कोई हानि नहीं हुई।