सनावद: ग्राम मर्दाना की राजा मोर्धवज गौशाला में तेंदुए ने गाय के बछड़े पर किया हमला, बछड़ा बाल-बाल बचा
बडवाह ब्लॉक के ग्राम मर्दाना स्थित राजा मोर्धवज गौशाला मे शनिवार की रात मे एक तेंदुए एक गाय के बछड़े पर हमला करते हुए उसे खींच कर ले जाने की कोशिश की लेकिन उसी दौरान गौशाला में कार्यरत गो सैवक ने पत्थर लकड़ी व आग कै भभके की मदद से तेंदुए के कब्जे से गाय के बछड़े को छुड़ाकर तेंदुए को भगाया,जिससे बछड़ा बाल बाल बच गया।