गिधौर: गिद्धौर अंचल कार्यालय में सीएससी काउंटर की शुरुआत, अब भूमि से जुड़े कार्य होंगे आसान
Gidhaur, Jamui | Dec 1, 2025 गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सोमवार को सीओ आरती भूषण और बीडीओ सुनील कुमार ने सीएससी काउंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कई भू-स्वामी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी 10:30 बजे दी गई। सीओ ने बताया कि “सरकार आपके द्वार” के तहत यह सुविधा शुरू की गई है, जिससे अब लोगों को निजी साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।