लहार: वार्ड पार्षद का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ
Lahar, Bhind | Dec 29, 2025 लहार अनुभाग अंतर्गत आने वाले नगर पालिका लहार और नगर परिषद आलमपुर के वार्ड क्रमांक 13 में आज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान कहीं पर भी नहीं रही किसी भी प्रकार की उपद्रव की घटना, प्रशासन ने मुश्तेजी से कराया मतदान, प्रातः 7:30 बजे से शुरू हुआ था मतदान जो शांतिपूर्ण तरीके से समय अवधि तक चलता रहा, कहीं पर भी उपद्रव की घटना सुनाई नहीं दी