भीकनगांव: देजला देवड़ा बांध की नहरों में गाद से पानी पहुंचना मुश्किल, कमांड 9-10 में दिक्कत
नहरों में 15 नवंबर तक पानी छोड़ा जाना है, पर किसानों को आशंका है कि गाद और खरपतवार के कारण इस साल पानी आखिरी छोर तक नहीं पहुंच पाएगा, जिससे बुवाई प्रभावित होगी। जल संसाधन विभाग ने सफाई का काम शुरू करने और समय पर काम पूरा करने का आश्वासन दिया है जानकारी गुरुवार शाम 4 बजे के लगभग प्राप्त हुई