पामगढ़: खिड़की निकालने की बात को लेकर गाली-गलौज और हाथ-मुक्के से मारपीट, तीन लोगों के खिलाफ मूल मुला थाने में रिपोर्ट दर्ज
अश्लील गालियां देते हुए, जान से मार देने की धमकी दिये तथा देव कुमार सांडिल्य डंडा से तथा बंसत सांडिल्य व सत्यनारायण हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे मुझे सिर,पीठ,सीना,जांघ मे चोंट लगा और मेरे भाई रूद्र कुमार सांडिल्य को बांये हाथ ,पीठ में चोंट लगा ।घटना को राजेश केंवट व केजु राम केंवट देखे सुने है । जिसकी रिपोर्ट मूल मुला थाने में की गई।