उज्जैन ग्रामीण: अखिल भारतीय कालिदास समारोह के आमंत्रण के लिए नगर में निकली मंगल कलश यात्रा, महाकाल मंदिर में हुआ पूजन
भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन, महाकवि कालिदास के नगर रूप में भी जानी जाती है। हर वर्ष देव प्रबोधनी एकादशी से यहां सात दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरूआत होती है। इस समारोह से पहले पहले पूर्वरंग कार्यक्रम के तहत नगर में एक मंगल कलश यात्रा निकाली गई। शुक्रवार 10:00 के लगभग कलश का पूजन महाकाल मंदिर में हुआ