मुलताई: शारदीय नवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में, नगर में 45 से अधिक स्थानों पर होगी दुर्गा जी की स्थापना
Multai, Betul | Sep 21, 2025 पवित्र नगरी मुलताई में शारदीय नवरात्र की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गए नगर में लगभग 45 से अधिक स्थानों पर स्थापना होगी जिसमें अंतिम चरण रविवार को शाम 5:00 बजे देखने को मिला जहां पर मां के लिए विभिन्न रूप देखने में आए।