शाजापुर: मौसम ने बदली करवट, शाजापुर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू
शाजापुर में सोमवार रात करीब 8:30 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जो लगभग 15 मिनट तक जारी रही। इसके बाद भी देर रात तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 6 नवंबर तक जिले में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।