सीतापुर: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने सांसद आवास से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री रवाना की
सीतापुर के गांजर इलाके में लहरपुर रेउसा और रामपुर मथुरा इलाके में घाघरा और शारदा नदी के बढ़ते जल स्तर के चलते ग्रामीणों का जीवन मुश्किल हो गया है। लगातार हो रहे कटान के चलते ग्रामीण घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने सांसद आवास से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री को रवाना किया है।