कटकमसांडी: गढ़वा तालाब की बदहाली से स्थानीय लोगों में आक्रोश, जल्द सफाई की मांग
गढ़वा तालाब की बदहाली से लोग परेशान, सफाई की मांग तेज कटकमसांडी (हजारीबाग): पहलावल स्थित गढ़वा तालाब चारों ओर फैली गंदगी और कचरे के कारण बदहाल हो गया है। जलकुंभियों से ढका तालाब दुर्गंध फैलाने लगा है, जिससे आसपास के लोग व दुकानदार परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द सफाई और पुनरुद्धार की मांग की है।