मितौली: नीमगांव थाना क्षेत्र के सुनौरा गांव के पास कपड़ा व्यापारी से लूट का प्रयास, व्यापारी ने थाने में दी तहरीर
आज शनिवार दिनांक 22 नवंबर 2025 को 3:00 बजे नीमगांव कस्बा निवासी अंसारुद्दीन पुत्र चीनुमा ने नीमगांव थाने में तहरीर देकर बताया कि अपने घर से सीतापुर कपड़ा लेने जा रहा था तभी सुनौरा गांव के पास अपाचे सवार तीन युवकों ने व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की की कोशिश वही खेत में काम कर रहे हैं मजदूरों की वजह से बैरग लौटे युवक नीमगांव पुलिस जुटी जांच में ।