बमनोरा थाना क्षेत्र की एक युवती आज 20 मई दोपहर 2:30 बजे एसपी ऑफिस पहुंची जहां पर उसने बताया कि एक युवक के द्वारा उसे शादी का झांसा दिया गया उसके साथ गलत काम किया गया 15 मई को शादी होना तय हुई थी लेकिन युवक शादी करने नहीं आया और दुल्हन मेहंदी लगाए बैठी रही, आरोपी पर कार्यवाही को लेकर युवती ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है।