उनियारा: बनेठा में खेतों में पानी भरने पर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Uniara, Tonk | Nov 18, 2025 बनेठा क्षेत्र में खेतों में पानी भर जाने पर किसानों ने उनियारा उपखंड अधिकारी पूजा मीणा को ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को शाम 7 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार ईसरदा बांध से पानी की निकासी बंद कर दिए जाने पर खेतों में पानी भर गया। जिस पर किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर ईसरदा बांध से पानी निकासी शुरू करवाने व समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की।