राजाबाजार के पिलर नंबर 73 के पास सोमवार शाम करीब 6:30 बजे एक कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन मोटरसाइकिल को भी अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है। हालांकि कार में आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।