लालगंज थाना क्षेत्र के वाराणसी रीवा हाईवे पर शुक्रवार दोपहर बाद करीब 12:30 बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे यात्री मालकर अधिकारी/सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन के वाहन पर एक चालक ने ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। यात्री मालकर अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक कब्जे में ले लिया।